उत्तराखंड अल्मोड़ाLeopard attacks and kill a man in almora

पहाड़ में आदमखोर गुलदार का आतंक, गांव के एक शख्स को बनाया निवाला..मचा हड़कंप

एक बार फिर से पहाड़ में गुलदार ने अपना आतंक दिखाया है। काना गांव में गुलदार ने एक शख्स को मार डाला..

Uttarakhand Guldar: Leopard attacks and kill a man in almora
Image: Leopard attacks and kill a man in almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: पहाड़ में गुलदार का आतंक बरकरार है। आए दिन पहाड़ से गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर से एक दुखद खबर है। अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाक के काना गाँव निवासी धन सिंह पुत्र अमर सिंह (40) कल घर से जागेश्वर बाजार की तरफ सामान लेने गए थे। जब धन सिंह रात तक घर वापस नही आया तो घर वालो ने खोजबीन की...कहीं भी धन सिंह का पता नही लग पाया। आज सुबह राहगीरों ने जागेश्वर के नजदीक ही जंगल में धन सिंह का शव लहूलुहान हालत में पाया। गुलदार ने धन सिंह के गले और मुंह पर वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है। उत्तराखंड के गांवों में गुलदार अब लोगों के लिए आतंक का सबब बन रहे हैं। आगे देखिए तस्वीरें..

  • गुलदार का आतंक

    Images : Leopard attack on a man in almora
    1/ 2

    मौके पर नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, पटवारी जागेस्वर गोपाल बिष्ट,तनुज जोशी, वनक्षेत्राधिकारी जागेस्वर अंजनी,त्रिलोक मेहता ,काना के प्रधान दान सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।

  • कब मिलेगा छुटकारा?

    Images : Leopard attacks and kills a man in almora
    2/ 2

    सवाल ये भी तो है कि आखिर खूंखार होते गुलदारों का इलाज क्या है? जिस तरह से जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में आ रहे हैं, वो वास्तव में खतरनाक है।