उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand govt cabinet meeting Decisions 29 april

उत्तराखँड: त्रिवेन्द्र कैबिनेट की बैठक में लिए गए 10 बड़े फैसले...2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर

त्रिवेन्द्र कैबिनेट की अहम बैठक में 10 बड़े फैसले लिए गए हैं। हम .हां आपको 10 प्वॉइंट में इन 10 फैसलों के बारे में बता रहे हैं

Trivendra Singh Rawat: Uttarakhand govt cabinet meeting Decisions 29 april
Image: Uttarakhand govt cabinet meeting Decisions 29 april (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में त्रिवेन्द्र कैबिनेट की अहम बैठक हुई है। इसमें 10 बड़े फैसले लिए गए हैं। हम .हां आपको 10 प्वॉइंट में इन 10 फैसलों के बारे में बता रहे हैं..पढ़िए पूरी खबर
1– उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग में ऑनलाइन परीक्षा कराने का विषय- टेंडर लिए जाएंगे, सीएम अंतिम निर्णय लेंगे, ऑनलाइन परीक्षा को मिली मंजूरी
2- 3 मेडिकल कॉलेज में 100–100 mbbs की सीट होंगी,तीनों कॉलेज में 5 – 5 पदों का सृजन होगा..रुद्रपुर, हरिद्वार ओर पिथोरागढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली
3- त्यूणी पलासु जलविद्युत परियोजना को जल विद्युत निगम करेगा, आराकोट त्यूणी को भी जल विद्युत निगम करेगा..800 करोड़ की परियोजना होगी
4- स्वास्थ्य विभाग में 100 पदों पर पुनः भर्ती प्रक्रिया होगी , ये 100 पद सेवा निवृत डॉक्टर्स के लिए थे, सिर्फ 3 ने अप्लाई किये थे, इसलिए वापस ये पद को विभाग दिए, 80 पद डेंटल सर्विस को दिए
5- - कोविड 19 के चलते खरीब फसल के बीज पर सब्सिडी में अतिरिक्त 25 प्रतिशत मिलेगा, पहले जो मिलती थी सब्सिडी, उसमें 25 प्रतिशत ओर सब्सिडी मिलेगी
6- उपनिबंधक कार्यालय में सभी तरह से पैसे जमा कराने को मिली कैबिनेट की मंजूरी
7- टेली मेडिसन सेवा का दो प्रकार से प्रारूप तैयार हुआ है, संजीवनी के नाम से तैयार हुआ, सॉफ्टवेयर तैयार हुआ सीएम ने अनावरण किया, दून मेडिकल कॉलेज में ई-ओपीडी का शुभारंभ हुआ, ई-कनेक्टर ओपीडी की सेवा शुरू
8- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड 19 के टेस्ट सुरु होंगे 30 अप्रैल से
9- राज्य में 16 हॉस्पिटल कोविड 19 के लिए अधिकृत किये गये, कोविड 19 हॉस्पिटल में 3944 बेड आइसोलेसन है, 19219 कोरेंटाइन बेड है, 5755 होम कोरेन्टीन बेड का उपयोग किया जा रहा है।
10- कंट्रोल रूम में अभी तक राज्य में 6700 कॉल प्राप्त हुई, 24 राज्यो से 3675 कॉल प्राप्त हुई।