लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए है, लेकिन कितनी हैरानी की बात है कि लोग अब भी इस बात को समझ नहीं रहे। लॉकडाउन को कुछ लोगों ने तफरीह और मौज-मस्ती का मौका समझ लिया है। खाली सड़कों पर ड्राइविंग सीखी जा रही है, लोग गाड़ियां लेकर सड़कों पर निकल रहे हैं। नतीजा, पहाड़ में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अल्मोड़ा के रानीखेत में भी यही हुआ। यहां 5 लड़के लॉकडाउन के दौरान गाड़ी से तफरीह करने निकले थे, पर ये तफरीह मजा कम सजा ज्यादा साबित हुई। युवकों की कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के वक्त सभी कार सवार युवक ताड़ीखेत के पीपली गांव से गनियाद्योली जा रहे थे। कार कमल बिष्ट नाम के युवक की बताई जा रही है। हादसे के वक्त कार में पुष्कर, रवि, कैलाश चंद्र और गौरव रावत भी सवार थे।
यह भी पढ़ें - इरफ़ान का आखिरी ख़त पढिए..'मैं दर्द की गिरफ्त में हूं'
कार कमल बिष्ट चला रहा था। इसी दौरान ताड़ीखेत बाजार से पहले कमल ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। बेकाबू कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार को खाई में गिरते हुए लोगों ने देख लिया और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। समय पर इलाज मिलने से सभी की जान बच गई। हादसे में कैलाश नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, दूसरे लोग भी घायल हैं पर उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्रशासन ने पांचों युवकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। युवकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है, राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।