उत्तराखंड देहरादूनcoronavirus red zones decrease in uttarakhand

उत्तराखंड में रेड जोन 3 से घटकर 2 हुए, इस जिले ने दी खुशखबरी

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तक उत्तराखंड में 3 रेड जोन थे। अब उत्तराखंड में रेड जोन जिलों की संख्या घट गई है।

coronavirus red zones: coronavirus red zones decrease in uttarakhand
Image: coronavirus red zones decrease in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोनावायरस की तमाम नेगेटिव खबरों के बीच एक पॉजिटिव खबर उत्तराखंड से आई है। उत्तराखंड में रेड जोन जिलों की संख्या घट गई है। रेड जोन का मतलब है कि जहां को कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। अच्छी बात यह है के उत्तराखंड के एक और जिले ने कोरोनावायरस को मात दी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तक उत्तराखंड में 3 रेड जोन थे। देहरादून के अलावा हरिद्वार और नैनीताल जिलों को रेड जोन घोषित किया गया था। लेकिन अब कोविड-19 ट्रैकर पर नजर डालें तो उत्तराखंड में रेड जोन जिलों की संख्या 3 से घटकर 2 हो गई है। उत्तराखंड में देहरादून और नैनीताल जिले ही अब रेड जोन में है। हरिद्वार जिला अब ऑरेंज जोन में चला गया है।

  • हरिद्वार ने दी अच्छी खबर

    Uttarakhand red zone reduce
    1/ 4

    हरिद्वार जिले में बीते दिनों से अच्छी खबरें भी हैं क्योंकि यहां 7 में से 5 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

  • ये हैं ग्रीन जोन

    Uttarakhand Green Zones
    2/ 4

    पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी यह वह 8 जिले हैं जो कि ग्रीन जोन में है। ग्रीन जोन का मतलब वह जिले जहां कोरोनावायरस संक्रमण ना के बराबर है।

  • ये हैं ऑरेंज जोन

    Uttarakhand orange zones
    3/ 4

    इसके अलावा ऑरेंज जोन में उधम सिंह नगर अल्मोड़ा और हरिद्वार हैं।

  • घट गए रेड जोन

    red Zones reduce in Uttarakhand
    4/ 4

    फिलहाल उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यही है कि रेड जोन जिलों की संख्या 3 से घटकर 2 हो गई है।