उत्तराखंड देहरादूनHelpline and registration link for Migrant uttarakhandi overseas

उत्तराखंड से बाहर फंसे लोग इन 15 नंबरों पर कॉल करें, आपको घर लाएगी सरकार

दूसरे राज्यों में फंस रखे पहाड़ी भाई-बहनों की सुरक्षित राज्य वापसी के लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने एक वेबसाइट के लिंक (Registration Link) के साथ कुछ फोन नंम्बर्स (Helpline Numbers) जारी किए हैं...

Uttarakhand Helpline: Helpline and registration link for Migrant uttarakhandi overseas
Image: Helpline and registration link for Migrant uttarakhandi overseas (Source: Social Media)

देहरादून: इस समय उन लोगों के ऊपर बड़ी बुरी बीत रही है जो अपने घरों से दूर हैं और लॉक डाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं। कई विद्यार्थी हैं जो पढ़ाई के सिलसिले में बाहर गए हैं तो कई रोजगार और व्यवसाय के चलते राज्य से बाहर रह रहे हैं। मगर इस मुश्किल घड़ी में हर कोई परिवार के पास वापस लौटना चाहता है इसलिए उत्तराखंड में इस समय राज्य के लोगों की वापसी की तैयारी चरम पर है। त्रिवेंद्र सरकार हर तरीके से व्यवस्था कर रही है कि उत्तराखंड के प्रवासी जो बाहर फंसे हैं वो अपने-अपने घर वापस आ सकें। राज्य के बाहर हजारों लोगों सरकार से मदद की गुहार लगाई है। हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने प्रवासी छात्रों, मजदूरों और नौकरी करने गए युवाओं को वापस लाने की छूट दी है जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकार ने बहुत ही तेजी से एक्शन लेने शुरु कर दिए। सरकार ने एक वेबसाइट के लिंक (Registration Link) के साथ कुछ फोन नंम्बर्स (Helpline Numbers) जारी किए हैं, जिनमें बाहरी राज्यों में फंसे लोग अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं। यह फोन नंम्बर्स लोगों की जानकारी जुटाने में बहुत मददगार साबित होंगे।

ये भी पढ़ें:

लोगों की राज्य वापसी कराने का निश्चय करने के बाद उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों का एक डाटा बनाना शुरु कर दिया है जिसमें उनका सम्पूर्ण विवरण होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को डाटा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। प्रवासियों के राज्य वापसी की पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होगी। सरकार फिलहाल प्रयास कर रही है कि सभी लोगों का विवरण सहित डाटा उनको प्राप्त हो। ऐसे में सरकार ने वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध कराया है - (REGISTRATION OF MIGRANTS AND OTHERS FOR TRAVELLING TO UTTARAKHAND) कोई भी नागरिक जो उत्तराखंड से नाता रखता है और वह राज्य में वापसी करना चाहता है तो ऊपर दिए गए लिंक में अपनी पूरी जानकारी दे सकता है। वेबसाइट के अलावा कुछ फोन नंम्बर्स भी सरकार ने उपलब्ध कराए हैं जिनके माध्यम से भी उत्तराखंड लौटने के इच्छुक प्रवासी अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं। फोन नम्बर्स भी नोट कर लीजिए..

ये भी पढ़ें:

1)9557194828
2)8476824218
3)7017082637
4)7983129119
5)8279577133
6) 7906434586
7) 8979376382
8) 9045394752
9) 9045184752
10) 9045134752
11) 9389930624
12) 9389939866
13) 9410203292
14) 9045014752
15) 938991906
सरकार ने कुछ और दूरभाष नंम्बर उपलब्ध कराए हैं...

ये भी पढ़ें:

अगर आपको फिर भी कुछ समस्या आ रही है तो उसके लिए भी सरकार ने कुछ और दूरभाष नंम्बर उपलब्ध कराए हैं।
1) पुलिस लाइन कोविड कंट्रोल रूम- 01352722100
2) एस•डी•आर•एफ कंट्रोल रूम - 01352410197, 9456596190
कुल मिलाकर केंद्र सरकार से प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने तीव्रता के साथ इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। अगर आप या आपके कोई जानने वाले जो राज्य वापसी करना चाहते हों, तो उपरोक्त नंम्बर्स पर सम्पर्क करके और अपना विवरण देकर लॉकडाउन के दौरान राज्य वापसी कर सकते हैं। इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा कीजिए क्योंकि ऐसे बहुत लोग हैं जो अब भी लॉकडाउन में घर-परिवार से दूर बैठे हैं।