उत्तराखंड देहरादूनDehradun upgraded to coronavirus orange zone city

देहरादून वासियों के लिए आज की सबसे अच्छी खबर, रेड जोन से बाहर हुआ आपका शहर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अब रेड जोन में नहीं है। एक वेबसाइट के मुताबिक डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।

Dehradun CoronaVirus: Dehradun upgraded to coronavirus orange zone city
Image: Dehradun upgraded to coronavirus orange zone city (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जुड़ी आज की सबसे अच्छी खबर सामने आई है। एक वेबसाइट के मुताबिक के देहरादून जिला कोरोना वायरस के रेड जोन से बाहर हो गया है। जी हां वेबसाइट के मुताबिक देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने पुष्टि की है। उनके मुताबिक राजधानी देहरादून में कोई भी कोरोनावायरस के इस कम्युनिटी से नहीं आया है। सबसे खास बात यह है कि देहरादून में जो मरीज थे वह पहले से कंटेनमेंट जोन में थे। सबसे अच्छी बात यह भी है कि देहरादून अब ऑरेंज जोन में आ गया है और अब देहरादून के लिए नई गाइडलाइंस का इंतजार है। जिस तरीके से देहरादून पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स ने देहरादून में काम किया वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं। आगे देखिए उत्तराखंड में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े..

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब आप एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे, इन नियमों का पालन करना होगा
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 31
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00