उत्तराखंड पिथौरागढ़Hawaldar gokarn singh and nayak shankar singh martyr

उत्तराखंड: एक ही जिले के दो सपूत बॉर्डर पर शहीद, पहाड़ में शोक की लहर

पिथौरागढ़ के दो जवान सीमा पर शहीद हो गए। हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह को हमारा सलाम

Havaldar Gokarn Singh Chufal: Hawaldar gokarn singh and nayak shankar singh martyr
Image: Hawaldar gokarn singh and nayak shankar singh martyr (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट के दो जवान हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर शहीद हुए हैं। ये दोनों ही जवान पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। दोनों 21 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान थे। नायक शंकर मेहरा गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी थे। हवलदार गोकर्ण सिंह चुफाल तल्ला जौहार नाचनी क्षेत्र के नौलरा गांव के निवासी थे। इसके अलावा दो और जवानों के साथ साथ 3 लोगों को गंभीर चोट आई है। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कश्मीर के हाजीपीर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया। इस गोलाबारी में है 2 जवानों के शहीद होने की खबर आई। आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से नापाक साजिश की गई थी और उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए थे। देश के इन वीर सपूतों को राज्य समीक्षा का सलाम..
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, बॉर्डर पर दो जवानों के शहीद होने की सूचना