उत्तराखंड देहरादूनCOVID TEX MAY APPLY IN UTTARAKHAND LIQUOR

उत्तराखंड में शराब पर लग सकता है कोरोना टैक्स..दामों में 60 फीसदी बढ़ोतरी की खबर

दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब पर कोरोना टैक्स लगा सकती है। पढ़िए बड़ी खबर

Uttarakhand Covid Tax: COVID TEX MAY APPLY IN UTTARAKHAND LIQUOR
Image: COVID TEX MAY APPLY IN UTTARAKHAND LIQUOR (Source: Social Media)

देहरादून: यह बात तो आप जानते ही होंगे कि दिल्ली सरकार ने शराब पर टैक्स लगा दिया है। कोरोनावायरस के नाम पर शराब पर टैक्स लगा और शराब की कीमतों में 70 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई। बड़ा सवाल यह है कि क्या उत्तराखंड में भी ऐसा ही होने जा रहा है? खबर है कि उत्तराखंड सरकार शराब पर कोविड टैक्स लगा सकती है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब पर कोरोना टैक्स लगा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में शराब के दामों में अब 50 से 60 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल दिल्ली सरकार ने भी इससे पहले शराब पर कोरोना टैक्स लगाया और कीमतों में 70 फ़ीसदी बढ़ोतरी कर दी। ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या दिल्ली सरकार की तर्ज पर देश की बाकी सरकारें भी ऐसा करेंगी? फिलहाल उत्तराखंड से यह खबर आ रही है शराब पर कोविड टैक्स शराब पर कोविड टैक्स लगाया जा सकता है और शराब के दामों में 60 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यूं समझ लीजिए की अब 1000 रुपये की शराब की बोतल आपको 1600 की पड़ सकती है।