उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के शक्तिफार्म स्थित टैगोरनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा हुआ है जिसको सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। नाबालिग बेटी की हत्या के आरोप में एक मृतका के पिता और उसकी सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में बीते सोमवार को शक्तिफार्म के टैगोरनगर निवासी सुनील मंडल की बेटी पलक का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया गया था। उसकी सौतेली मां रीमा ने बताया कि उनकी बेटी ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। मगर पुलिस को वहां की स्थिति देख कर दाल में कुछ काला लगा और मृतका के माता-पिता पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने नाबालिग बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही मृतका की सौतेली मां के झूठ से पर्दाफाश हो गया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - पहाड़ में बेरहम बेटे ने मां को बनाया अपाहिज..हाथ तोड़ा, सिर फोड़ा..घर से बाहर निकाला
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो शर्मनाक सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मामले की जांच करी तो पता लगा कि पलक की सौतेली मां रीना उसके साथ बहुत मारपीट करती थी और बेहद बुरा बर्ताव करती थी। पुलिस ने दम्पति के साथ सख्ती करी तब जाकर उसकी सौतेली मां ने सच्चाई उगली और इसी के साथ पलक की मौत के नीचे दबा सच लोगों के सामने आया। उसकी मां ने पुलिस के सामने यह जुर्म स्वीकारा कि पलक की आत्महत्या सच छुपाने की महज एक साजिश थी और उसने अपनी सौतेली बेटी की गला घोंट कर हत्या की है। साथ ही साथ टांडा पीलीभीत के निवासी और पलक के नाना गोविंद साना ने भी पलक की सौतेली मां और उसके पिता के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था। गोविंद ने तहरीर में बताया कि पलक की हत्या के तीन दिन पहले ही उसने फोन पर बड़ा खुलासा किया था। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर फैली CM के निधन की अफवाह, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
पलक की हत्या के तीन दिन पहले ही उसने फोन पर बड़ा खुलासा किया था कि उसकी सौतेली मां रीना उसे प्रताड़ित करती है। पलक ने रोते-रोते अपने नाना से गुहार लगाई थी कि उसको ननिहाल बुला लो। ' मगर लॉकडाउन के चलते हम उसको लेने नहीं जा सके ' ऐसा कहते हुए पलक के नाना भावुक हो गए। पलक के नाना के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया और मंगलवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अंततः पलक की हत्याकांड से राज उठ गया जिस के बाद से ही पुलिस विभाग और शक्तिफार्म में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका पलक की सौतेली मां रीना और पिता सुनील के खिलाफ आईपीसी 120 बी व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर के उनको सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।