उत्तराखंड टिहरी गढ़वालAnjali tiwari committed suicide in tehri

गढ़वाल: 24 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, अब डेढ़ साल की बेटी को कौन पालेगा?

अंजली की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। आखिर ऐसा क्या हुआ होगा, जिसने अंजली को अपनी जान देने पर मजबूर कर दिया।

Anjali tiwari Tehri: Anjali tiwari committed suicide in tehri
Image: Anjali tiwari committed suicide in tehri (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड का टिहरी जिला। यहां के चंबा ब्लॉक में एक 24 साल की युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने वाली युवती का नाम अंजली तिवारी था। अंजली की शादी हो चुकी थी। वो चंबा ब्लॉक के देवली मल्ली गांव में पति गिरीश तिवारी के साथ रहती थी। गिरीश चंबा में एक फर्नीचर की दुकान में काम करता है। बीते दिन गिरीश दुकान पर गया हुआ था। दुकान बंद करने के बाद वो घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। गिरीश ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई। घबराए हुए गिरीश ने अपने भाई को सूचना दी। दोनों ने दरवाजे की जाली काट कर कमरे की कुंडी खोली, लेकिन अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। कमरे में अंजली की लाश के दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटकी थी। पास ही बिस्तर पर अंजली की डेढ़ साल की बेटी सोई हुई थी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: थल की बाजार से धूम मचाने वाले बीके सामंत का नया गीत लॉन्च..आप भी देखिये
परिजन अंजली को नीचे उतारकर चंबा के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंजली चली गई, लेकिन उसकी मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। आखिर ऐसा क्या हुआ होगा, जिसने अंजली को अपनी जान देने पर मजबूर कर दिया। ऐसा करते वक्त उसे अपनी डेढ़ साल की बच्ची का भी ख्याल नहीं आया, जिसकी जिंदगी अब मां के साये के बिना बीतेगी। अंजली और गिरीश की शादी साल 2017 में हुई थी। अंजली के परिजन चिन्यालीसौड़ में रहते हैं। उन्होंने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।