उत्तराखंड रुद्रप्रयागHans foundation sanjay sharma darmora and mangesh ghildiyal working for employment in uttarakhand

उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच पहाड़ के युवाओं के लिए रोजगार की पहल..कड़ी मेहनत में जुटे ये लोग

वास्तव में ये वो चेहरे हैं...जिनकी तारीफ होनी चाहिए। पहाड़ में लॉकडाउन के बीच रोजगार की एक शानदार पहल हो रही है। पढ़िए पूरी खबर...वीडियो भी देखिए

Sanjay Sharma Darmoda: Hans foundation sanjay sharma darmora and mangesh ghildiyal working for employment in uttarakhand
Image: Hans foundation sanjay sharma darmora and mangesh ghildiyal working for employment in uttarakhand (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: कोविड-19 संक्रमण से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। इस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरे विश्व में लॉकडाउन चल रहा है। लाखों लोगों अपनी जान गंवा चुके है,तो लाखों लोग अस्पतालों में जीवन की जंग लड़ हैं...लाखों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। लॉकडाउन के चलते कई लोग ऐसे भी हैं, जो फंस कर रहे गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के सामने खड़ी हुई है..जो रोज कमाकर खाने वाले थे। गरीब,असहाय और निर्धन लोगों के सामने रोजगार और जीवन का संकट खड़ा हो गया है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के दूरगामी क्षेत्रों में बसे गांव में रह रहे लोगों को भी इस लॉकडाउन के चलते कई समस्याओं का समाना करना पढ़ रहा है। शहरों से हजारों की संख्या पहाड़ के नौजवान लॉकडाउन के चलते अपने घरों को लौटे हैं। पहाड़ पर रोजगार का कोई साधन न होने के कारण इन लोगों के सामने अपने परिवारों को पालने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे संकट के समय मे पहाड़ के लिए हर आपदा की स्थिति में काम करने वाले कई सामाजिक संगठन इन लोगों के लिए वरदान बनकर खड़े हो गए हैं। ये संगठन बेबस लोगों के लिए खाद्य सामग्री व्यवस्था के साथ-साथ तमाम उन सुविधाओं की व्यवस्था भी कर रहे है...जिनकी इन लोगों को तत्काल आवश्यकता है। आगे पढ़िए..वीडियो भी देखिए

ये भी पढ़ें:

इस कड़ी में हंस फाउंडेशन के सानिध्य में समाजसेवी एवं अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा पहाड़ के जरूरतमंद और लोक कालाकारों के लिए नयी जमीन तैयार करने के लिए दिन रात सेवा में लगे हैं। अपने गृह जनपद रूद्रप्रयाग के दूरगामी क्षेत्रों में लॉकडाउन में फंसे हजारों गरीब और असहाय परिवारों तक संजय दरमोड़ा खाद्य सामग्री पहुंचा चुके हैं। इसी के साथ संजय शर्मा दरमोड़ा रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ मिलकर रूद्रप्रयाग जिले के नौजवानों के लिए बहुत जल्द रोजगर के कई अवसर उपलब्ध करवाने जा रहे हैं...जिसमें माता मंगला जी एंव भोले जी महाराज का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है। ये वीडियो देखिए.. वो कहते हैं कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि..

इस संकट के समय में पहाड़ के लिए समर्पित आईएएस मंगेश घिल्डियाल का सहयोग निरंतर रूद्रप्रयाग जिले के जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है। इसके लिए वो हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माता मंगला एवं भोले जी महाराज जी का भी धन्यवाद करते कहते हैं कि रूद्रप्रयाग के जरूरतमंद परिवारों को कई स्तर पर हंस फाउंडेशन का सहयोग उन्हें मिल रहा है। यकीनन कोविड-19 के संक्रमण के चलते संघर्षों से गुजरते पहाड़ वासियों के लिए यह सुकून देने वाली बात हैं कि उनके साथ आईएएस मंगेश घिल्डियाल जैसे अधिकारी हैं, तो समाज सेवी के तौर संजय शर्मा दरमोड़ा जैसा व्यक्तित्व खड़ा हैं,जो पहाड़ को हारने नहीं देगा,पहाड़ को टूटने नहीं देगा। डीएम मंगेश घिल्डियाल का ये विडियो भी देखिये..

सब्सक्राइब करें: