उत्तराखंड ऋषिकेशCoronavirus positive case in rishikesh

उत्तराखंड से बड़ी खबर, महाराष्ट्र से लौटा युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव

27 साल के युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन पहले मुंबई से लौटा है।

Coronavirus positive Rishikesh: Coronavirus positive case in rishikesh
Image: Coronavirus positive case in rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के 92 मामले हो चुके हैं।उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। ऋषिकेश के रहने वाले 27 साल के युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन पहले मुंबई से लौटा है। युवक आशुतोष नगर ऋषिकेश का रहने वाला है युवक मुंबई में काम करता है और बीते शुक्रवार को अपने घर लौटा युवक को एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था। शनिवार को युवक की जांच और सैंपल लिया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात एम्स ऋषिकेश में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है इस बारे में स्टेट कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजी जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाहर से आए हुए प्रवासियों में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण पाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं डर इस बात का है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। स्थिति गंभीर ही नहीं बल्कि भयावह होती जा रही है। हमारी भी आप से अपील है कि अब आपको हर हाल में संभल कर ही रहना है।

ये भी पढ़ें:


आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 92 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 45
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 15
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01