उत्तराखंड उधमसिंह नगरUdham singh nagar coronavirus family infected

उत्तराखंड से बड़ी खबर..एक ही परिवार के 3 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव

अब सवाल ये है कि आखिर इसमें लापरवाही किसकी है ? एक ही परिवार के तीन भाई बहन कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं।

Udham singh nagar coronavirus: Udham singh nagar coronavirus family infected
Image: Udham singh nagar coronavirus family infected (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में कोरोनावायरस धीरे-धीरे खतरनाक हो रहा है। जगह-जगह से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के बारे में सुनने को मिल रहा है। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 111 पर पहुंच चुका है। ऐसे में एक खबर के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। परिवार में 19 साल की लड़की है और एक 13 साल का लड़का भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इनके बड़े भाई मैं कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। लेकिन इसके बाद इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जो कि पूरे परिवार पर भारी पड़ गया। कोरोना पॉजिटिव युवक के भाई और बहन भी इस बीमारी के शिकार हो गए। हालांकि राहत की बात यह है कि युवक के माता-पिता और एक अन्य भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब सवाल यह है कि आखिर इसमें गलती किसकी है? अगर प्रशासन ने युवक को होम क्वॉरेंटाइन करवाया था तो क्या इस मामले पर गंभीरता से नजर नहीं रखी जानी चाहिए थी? आगे देखिए उत्तराखंड में हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड के 3 जिलों में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव..111 हुआ आंकड़ा
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 111 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02