उत्तराखंड रुड़कीRoorkee coronavirus positive case update

उत्तराखंड: मुंबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव..पूरा परिवार आइसोलेट..सील हुआ इलाका

मुंबई से लौटे एक इंजीनियर में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके साथ ही उसके परिवार के 7 सदस्यों को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है।

Roorkee coronavirus: Roorkee coronavirus positive case update
Image: Roorkee coronavirus positive case update (Source: Social Media)

रुड़की: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण खतरनाक रूप ले रहा है। उत्तराखंड में मुंबई से लौटे एक इंजीनियर में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके साथ ही उसके परिवार के 7 सदस्यों को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसके घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। सबसे खास बात ये है कि कोरोनावायरस का ये ताजा मामला उत्तराखंड के ग्रीन जोन कहे जाने वाले हरिद्वार जिले में सामने आया है। हरिद्वार जिले में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के साथ मामले तेल लेकिन वह ठीक हो चुके थे। लेकिन आज ही हरिद्वार जिले के रुड़की के मोहनपुरा के रहने वाले व्यक्ति में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन की टीम द्वारा उसे तुरंत दून अस्पताल भिजवाया गया। इसके बाद उसके माता-पिता, पत्नी, दो भाई, भाभी और बहन को अस्पताल ले जाकर जांच की गई। उन सभी के सैंपल लिए गए हैं और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोनावायरस पॉजिटिव शख्स मुंबई से लौटा था और इंजीनियर है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि उसके आसपास की आबादी कम है इसलिए संक्रमण फैलने की आशंका कम होगी। एहतियात के तौर पर उसके घर के जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में 7 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव..120 हुआ आंकड़ा