उत्तराखंड उत्तरकाशीCase file on uttarkashi corona positive youth

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित युवक पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, हर जगह दी गलत जानकारी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं कि अब भी अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार नहीं। इन लोगों की लापरवाही पहाड़ को ले डूबेगी....

Case filed on Corona Positive: Case file on uttarkashi corona positive youth
Image: Case file on uttarkashi corona positive youth (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: देश के दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे प्रवासी पहाड़ के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं कि अब भी अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार नहीं। इन लोगों की लापरवाही पहाड़ को ले डूबेगी। इस लापरवाही के गंभीर नतीजे दिखने भी लगे हैं। मामला उत्तरकाशी का है। यहां कोरोना संक्रमित मिले युवक के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। ऐसा क्यों किया गया ये भी बताते हैं। कोरोना पॉजिटिव मिला ये युवक डख्याट गांव का रहने वाला है। उस पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि एम्स में सैंपल देने के दौरान युवक ने गलत मोबाइल नंबर दिया था। यही नहीं युवक बिना सूचना दिए ऋषिकेश से सीधे बड़कोट पहुंच गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में 2 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव..आंकड़ा पहुंचा 122
बड़कोट में भी उसने अपने बारे में गलत जानकारी दी। अब ये युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 201, 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आज अब तक कोरोना संक्रमण के 9 मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 120 हो गई है। उत्तरकाशी में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। अगर आप भी देश के दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं तो हमारी आपसे अपील है कि ट्रैवल हिस्ट्री ना छिपाएं। आपका स्वार्थ और लापरवाही आपके अपनों के साथ-साथ आपके गांव को बड़े संकट में डाल सकती है। ऐसा ना करें। प्रशासन को सहयोग दें, क्वारेंटीन नियमों का पालन करें। समाज, देश और प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और इसे दिल से निभाएं।