उत्तराखंड देहरादूनUTTARAKHAND 13 DISTRICT ORANGE ZONE

BREAKING: उत्तराखंड का 1 भी जिला अब ग्रीन जोन नहीं...सभी 13 जिले ऑरेंज जोन घोषित

उत्तराखंड में अब कोई भी जिला ग्रीन जोन में नहीं है। उत्तराखंड का हर एक जिला अब ऑरेंज जोन में है। पढ़िए ये बड़ी खबर

Uttarakhand All Districts Orange Zone: UTTARAKHAND 13 DISTRICT ORANGE ZONE
Image: UTTARAKHAND 13 DISTRICT ORANGE ZONE (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब कोई भी जिला कोरोनावायरस संक्रमण के ग्रीन जोन में नहीं है। उत्तराखंड का हर एक जिला अब कोरोनावायरस के ऑरेंज जोन में है। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखकर यह बड़ा फैसला लिया गया है। अब तक उत्तराखंड को कोरोनावायरस संक्रमण के लिहाज से अलग-अलग जो यानी ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में बांटा गया था। लेकिन अब सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में अब एक भी जिला ग्रीन जोन नहीं है। सभी 13 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। बाहर से आने वाले हर प्रवासी पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। किसी ने भी क्वॉरेंटाइन के नियमों को तोड़ा तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आखिर ये फैसला क्यों लेना पड़ा ? आगे हम आपको हर जिले के आंकड़े दिखा रहे हैं..ये आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि अभी उत्तराखंड के कई जिले रेड जोन भी घोषित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  • All Districts in Orange Zone in Uttarakhand

    All Districts in Orange Zone in Uttarakhand
    1/ 2

    उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 317 मामले सामने आ चुके हैं।
    अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
    बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
    चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
    चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
    देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 75
    हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
    नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
    पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
    पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 02
    रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
    टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
    उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
    उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
    प्राइवेट लैब-02

  • Uttarakhand Coronavirus Report 24 May 7:30PM

    Uttarakhand Coronavirus Report 24 May 7:30PM
    2/ 2

    उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 317 हो चुकी है। उधम सिंह नगर जिले में मिले 8 मरीजों में से 5 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इसके अलावा चार संक्रमित मरीज जसपुर, काशीपुर और रुद्रपुर के रहने वाले हैं।