उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालPauri garhwal coronavirus positive youth died

गढ़वाल BREAKING: मृतक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप

मृतक की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus Pauri Garhwal) आई है। वो पौड़ी गढ़वाल के पाबो ब्लॉक के क्वारेंटीन सेंटर में ता, जहां उसकी मौत हो गई थी

Coronavirus Pauri Garhwal latest update: Pauri garhwal coronavirus positive youth died
Image: Pauri garhwal coronavirus positive youth died (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले पौड़ी गढ़वाल के पाबो ब्लॉक के पीपली गांव के युवक को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था..वहां युवक की मौत हो गई थी। दरअसल गाजियाबाद का रहने वाला है वह युवक कुछ दिन पहले घर वापस लौटा था। वहां उसे पाबो ब्लॉक के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब मृतक युवक की कोरोनावायरस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अब तक प्रशासन द्वारा युवक की मौत का कारण टीबी रोग बताया जा रहा था। इस बीच खबर है कि मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इसके अलावा मृतक युवक के परिजनों और उसके संपर्क में आए गांव के लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि सीएमओ डॉ मनोज बहुखंडी द्वारा की गई है। इस बीच पौड़ी गढ़वाल के लिए एक और बुरी खबर है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। पौड़ी गढ़वाल के जिला चिकित्सालय में भर्ती दो महिलाएं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 329 पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी-अभी- चमोली जिले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव, जिले में 10 हुई मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 329 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 79
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 17
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 02
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
प्राइवेट लैब-02