उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल31 containment zones declared in 6 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड: 6 जिलों में कोरोना के 31 कंटेनमेंट जोन..यहां आवाजाही पर पूरा प्रतिबंंध

पूरे उत्तराखंड में इस वक्त कुल 31 कंटेनमेंट जोन हैं। अगर आपको यहां-वहां घूमने की आदत है तो इस आदत को फिलहाल छोड़ दें। जिन इलाकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां भूलकर भी मत जाना...

uttarakhand containment zones: 31 containment zones declared in 6 districts of Uttarakhand
Image: 31 containment zones declared in 6 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड कोरोना से लगातार लड़ रहा है। यहां हर दिन कोरोना संक्रमण के नए केस मिल रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के आंकड़े को पार कर गया है। जिस रफ्तार से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कई नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पूरे उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या 31 हैं। अगर आपको यहां-वहां घूमने की आदत है तो इस आदत को छोड़ दें। जिन इलाकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां भूलकर भी मत जाना। सबसे पहले बात करते हैं राजधानी देहरादून की। जहां 6 कंटेनमेंट जोन हैं।
गुरु रोड पटेलनगर, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, सेवला कलां, रेसकोर्स, प्रेमबत्ता गली, डांडीपुरा कॉलोनी
अब आपको ऋषिकेश के 2 कंटेनमेंट जोन के बारे में भी बता देते हैं।
बैराज कॉलोनी औरसिंचाई विभाग डी ब्लॉक
आगे बाकी जिलों के कंटेनमेंट जोन के बारे में भी जान लीजिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अब उत्तराखंड लौटने से कतराने लगे प्रवासी, दिल्ली से कई बसें खाली लौटीं..जानिए वजह
सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। यहां 15 इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है।
जिनमें खत्ता खेड़ी, सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर 12, मुंडाखेडा कलां, दुर्गापुर, आदर्श नगर, ग्राम डाबकी, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, जसविंदर एंक्लेव और लक्सर का अलावलपुर क्षेत्र शामिल है।
ऊधमसिंहनगर में 4 कंटेनमेंट जोन हैं।
जिनमें राजीवनगर का वार्ड नंबर 13, रायपुर गांव, गुड़लिया गांव और सिसाई गांव शामिल है।
पौड़ी में दो कंटेनमेंट जोन है।
यहां पाबौ ब्लॉक का पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली गांव कंटेनमेंट जोन घोषित हैं।
इसके अलावा टिहरी में 2 कंटेनमेंट जोन हैं।
भेंटी गांव और लामनीधार
उत्तराखंड के कंटेनमेंट जोन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है। कंटेनमेंट जोन में अग्रिम आदेश तक लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर ही रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र के बैंक, दुकानें और अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन कराएगा।