उत्तराखंड देहरादूनUnlock one guidelines for india

अनलॉक 1...8 जून क्या खुलेगा और क्या नहीं? 10 पॉइन्ट में पढ़ लीजिए पूरी खबर

8 जून से क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा ? अनलॉक वन की 10 बड़ी बातों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। पढ़िए

Unlock one: Unlock one guidelines for india
Image: Unlock one guidelines for india (Source: Social Media)

देहरादून: ये बात आपको पता ही होगी कि देशभर में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है। लेकिन अब लॉकडाउन को तीन अलग-अलग चरणों में खोलने की कवायद होगी। सबसे पहला चरण शुरू होगा- अनलॉक वन। अनलॉक वन में कुछ खास बातें हैं जो आप को समझने की जरूरत है। सबसे पहली बात ये है कि कोरोनावायरस अब न फैले, इसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी। जी हां गाइडलाइंस तो ये ही कहती हैं।
1-सबसे पहली बात यह है की पब्लिक प्लेस में मास्क पहनना जरूरी होगा।
2- दूसरी बात यह है कि पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होगा।
3- अनलॉक वन के पहले चरण में होटल, रेस्टोरेंट खुलेंगे ।
4- शॉपंग मॉल खुलेंगे लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा एसओपी जारी की जाएगी।
5- सार्वजनिक स्थान के अलावा पूजा के सार्वजनिक स्थान खोले जा सकते हैं।
6- स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा ताकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे और यहां कोरोना न फैले।
7- एक से दूसरे राज्य में जाने को लेकर जारी पाबंदी खत्म
8- अनलॉक वन में हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस खुलेंगी।
9- अनलॉक वन की शुरुआत 8 जून से होगी।
10- राज्य सरकार ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगी।