उत्तराखंड उत्तरकाशीcoronavirus positive girl in uttarkashi place seal

उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव युवती से हुई बड़ी लापरवाही..सील हुआ इलाका

नियम के अनुसार उत्तराखंड लौटने के बाद युवती और उसके परिवार को फैसिलिटी क्वारेंटीन में रहना था, लेकिन एक लापरवाही भारी पड़ गई। अब युवती कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Uttarkashi) मिली है...

Uttarkashi Coronavirus: coronavirus positive girl in uttarkashi place seal
Image: coronavirus positive girl in uttarkashi place seal (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मुरादाबाद से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। नियम के अनुसार बाहरी राज्य से लौटने के बाद युवती और उसके परिवार को फैसेलिटी क्वारेंटीन में रहना था, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही से इलाका ही सील हो गया। मकान मालिक की शिकायत पर जब युवती और उसके परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो युवती कोरोना पॉजिटिव मिली। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मिली युवती की एक लापरवाही के चलते कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास वाला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा। चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं। 20 मई को एक युवती अपनी मां और भाई के साथ मुरादाबाद से लौटने के बाद सीधे कलेक्ट्रेट के पास स्थित अपने कमरे में पहुंची। इसके बाद मकान मालिक को इस बात का पता चला...आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: रेड जोन घोषित हो सकते हैं ये 5 जिले..यहां कोरोना वायरस ने दिया रेड सिग्नल
मकान मालिक जब इस बात का पता चला कि युवती समेत तीनों लोग बिना संस्थागत क्वारेंटीन के रेड जोन वाले इलाके से उत्तरकाशी पहुंचे हैं, तो मकान मालिक ने इनके घर में दाखिल होने का विरोध किया। बाद में युवती और उसके परिजनों को कालीकमली धर्मशाला में क्वारेंटीन किया गया। इसी बीच युवती की तबियत बिगड़ गई। तब उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया। उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया। युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद प्रशासन ने उसके परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया है। कलेक्ट्रेट के पास वाला इलाका कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, यहां किसी भी तरह की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। एसडीएम आकाश जोशी ने कहा कि हम युवती के परिजनों की रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे है। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। ये कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है।