उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand red zone orange zone and green zone

Coronavirus: उत्तराखंड का 1 जिला रेड जोन..1 जिला ग्रीन जोन..11 जिले ऑरेंज जोन घोषित

उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। कुल मिलाकर 11 जिले अब ऑरेंज जोन में है। एक जिला रेड जोन में है। इसके अलावा 1 जिला ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

Uttarakhand red zone: Uttarakhand red zone orange zone and green zone
Image: Uttarakhand red zone orange zone and green zone (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। कुल मिलाकर 11 जिले अब ऑरेंज जोन में है। एक जिला नैनीताल अब रेड जोन में है। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमने आपको पहले ही इस बारे में अवगत करवाया था कि नैनीताल जिले को रेड जोन में शामिल किया जा सकता है। खबर पर मोहर लगी है। इसके अलावा देहरादून में भी आंकड़े रेड जोन की कैटेगरी को छू रहे हैं और माना जा रहा है कि देहरादून के लिए भी जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बीच उधम सिंह नगर जिले को कोरोनावायरस संक्रमण के ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। इस फैसले पर अभी से ही सवाल उठ रहे हैं। उधम सिंह नगर जिले में अब तक कुल 62 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। ग्रीन जोन में आने की गाइडलाइन कहती है कि अगर किसी जगह में है 20 से 28 दिन के बीच में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमण का केस नहीं आता तो उस जगह को ग्रीन जोन बनाया जाता है। फिलहाल उधम सिंह नगर जिले के बारे में यह फैसला कई सवाल खड़े कर रहा है। उत्तराखंड के ऑरेंज जोन जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों को ऑरेंज जोन में जगह दी गई है।