उत्तराखंड नैनीताल120 patient won the battle with coronavirus in Uttarakhand

उत्तराखंड में ‘कोरोना’ खौफ के बीच खुशखबरी, एक ही दिन में रिकॉर्ड 120 लोग ठीक

एक ही दिन में 120 मरीजों का कोरोना पर जीत हासिल करना अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। इससे प्रदेश सरकार की कोशिशों और स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है...

Coronavirus Uttarakhand: 120 patient won the battle with coronavirus in Uttarakhand
Image: 120 patient won the battle with coronavirus in Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए सोमवार का दिन थोड़ी राहत लेकर आया। सोमवार को कोरोना के नए पॉजिटिव केस जरूर मिले, लेकिन साथ ही एक ही दिन में 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। एक ही दिन में 120 मरीजों का कोरोना पर जीत हासिल करना अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। इससे प्रदेश सरकार की कोशिशों और स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 958 थी, हालांकि आज चमोली में 3 नए केस आने के बाद आंकड़ा 961 हो गया है। लेकिन इस बीच सुखद खबर ये भी थी कि उत्तराखंड में सोमवार को कुल 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 720 एक्टिव केस हैं। जिस जिले में मरीजों का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा रहा, वो है नैनीताल। यहां सबसे ज्यादा 71 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को कुल 98 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे। ये राज्य के लिए शुभ संकेत है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ेगा। हालांकि चुनौतियां अब भी बरकरार हैं। बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासी लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए पॉजिटिव केस मिले। जिनमें से 8 मरीज हरिद्वार के रहने वाले हैं। ये लोग मुंबई से हरिद्वार लौटे थे। इसी तरह चंपावत में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये लोग भी मुंबई से वापस आए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 961 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 63
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 242
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 263
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 27
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 77
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 21