उत्तराखंड पिथौरागढ़Uttarakhand coronavirus 663 people recovered

गुड न्यूज: उत्तराखंड में आज 135 लोगों ने जीती कोरोना से जंग..देखिए हर जिले के आंकड़े

आज 135 लोगों ने कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) से जंग जीती है। राज्य में कुल मिलाकर 663 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Uttarakhand coronavirus 663 people recovered
Image: Uttarakhand coronavirus 663 people recovered (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में भले ही कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1380 पहुंच गया हो। लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि इन 1380 लोगों में से कुल मिलाकर 663 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज दोपहर आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज 135 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा है कि आज सोमवार को दोपहर तक 25 पाॅजिटिव केस आए हैं जबकि 135 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कुल 1380 पाॅजिटिव केस में से 697 एक्टीव केस हैं। राज्य में डबलिंग रेट में निरंतर सुधार हो रहा है। अब ये 16 दिन से अधिक हो गई है। हमारा रिकवरी प्रतिशत, राष्ट्रीय औसत के बराबर लगभग 48 प्रतिशत हो गया है। सेम्पलों के पाॅजिटिव होने की दर उत्तराखण्ड में 4.31 प्रतिशत है जबकि देश का औसत 5.37 प्रतिशत है। प्रति मिलियन सेम्पल लेने की दर 3169 है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर देश में 2.78 प्रतिशत है जबकि राज्य में यह दर लगभग 1 प्रतिशत है। आगे हम आपको बता रहे हैं कि किस जिले से अब तक कितने कोरोना पशेंट ठीक हुए हैं। आगे देखिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में दो बहुओं की मौत..1 ही दिन हुई थी शादी, दोनों के मासूम बच्चे
उत्तराखँड के किस जिले से अब तक कितने कोरोना पशेंट ठीक हुए
अल्मोड़ा 62
बागेश्वर 18
चमोली 16
चंपावत 27
देहरादून 81
हरिद्वार 45
नैनीताल 216
पौड़ी गढ़वाल 16
पिथौरागढ़ 1
रुद्रप्रयाग 3
टिहरी गढ़वाल 98
उधम सिंह नगर 63
उत्तरकाशी 17