उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। फैक्ट्री के पीछे सो रहे दो मजदूरों को ट्रक ने कुचला और दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है। ये मामला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र का है। यहां स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में हो रहे दो मजदूरों पर एक वाहन चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत की खबर है जबकि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है ट्रक में फैक्ट्री के अंदर माल भरा जा रहा था। उसी वक्त कुछ मजदूर फैक्ट्री के पीछे वाले रास्ते पर सोए हुए थे। माल भरकर सुबह 4:00 बजे के करीब ट्रक फैक्ट्री से बाहर निकला। लेकिन रास्ते में सोए हुए मजदूर ट्रक चालक को नहीं दिखाई दिए। गलती से ट्रक मजदूरों पर चढ़ गया और इसकी वजह से मौके पर ही दोनों मजदूरों की मौत हो गई। खबर है कि दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे। हादसे में मारे जाने वाले मजदूरों का नाम रम्भू और विमलेश बताया जा रहा है। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस फरार हुए ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - कोरोना: उत्तराखंड में अगले 10 दिन तक प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग होगी- CM त्रिवेन्द्र