उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi youth died in suspicious circumstances

उत्तराखंड से दुखद खबर..दिल्ली से गांव लौटे युवक की मौत, 14 दिन के लिए क्वारेंटीन भी हुआ था

पुरोला निवासी 28 वर्षीय युवक लगभग 21 दिन पहले दिल्ली से घर लौटा था। वो 14 दिन क्वारेंटीन सेंटर में भी रुका था।

Uttarkashi News: Uttarkashi youth died in suspicious circumstances
Image: Uttarkashi youth died in suspicious circumstances (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ये खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से है। दिल्ली से गांव लौटे एक युवक की मौत की खबर है। हैरानी की बात तो ये भी है कि वो 14 दिन क्वरेंटीन सेंटर में भी रुका था। खबर के मुताबिक उत्तरकाशी के पुरोला निवासी 28 वर्षीय युवक लगभग 21 दिन पहले दिल्ली से घर लौटा था। युवक को 14 दिन के लिए फैसेलिटी क्वारंटीन सेंटर में भी रखा गया था। क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद युवक को होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई थी। इसके बाद युवक गांव लौटा और होम क्वारेंटीन में रह रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार को युवक के सीने में दर्द होने पर परिजनों ने उसे पुरोला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर लगने पर पुरोला के डॉक्टरों ने उसे राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए आज की गुड न्यूज, आज 78 लोगों ने कोरोना को हराया..देखिए लेटेस्ट आंकड़े
सोमवार तडक़े करीब चार बजे परिवार के लोग युवक को लेकर देहरादून के दून अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि नई गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर युवक के शव को पूरी कोरोना संबंधी पूरी चिकित्सीय एंव बचाव साधनों के साथ परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। देखना है कि इस बारे में आगे क्या जानकारी सामने आती है।