उत्तराखंड देहरादूनDehradun 24 health workers corona positive says report

देहरादून के लिए खतरा..24 स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण की खबर

बताया जा रहा है कि देहरादून में 24 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। खबर है कि इनमें से 11 स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी हिंडोलाखाल से हैं।

Dehradun coronavirus: Dehradun 24 health workers corona positive says report
Image: Dehradun 24 health workers corona positive says report (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। एक न्यूज रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि देहरादून में 24 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। खबर है कि इनमें से 11 स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी हिंडोलाखाल से हैं। इस बीच देहरादून के सीएमओ बीसी रमोला ने भी मीडिया को कुछ खास बातें बताई हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना संक्रमित होना शक पैदा कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को सभी की दोबारा जांच कराई जाएगी। उत्तराखंड खासतौर पर देहरादून के लिए कोरोना नया खतरा बनकर उभरा है। अब देहरादून में ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जिनके सोर्स का भी पता नहीं चल रहा। ऐसे में शक है कि कहीं देहरादून में कोरोना संक्रमण ने कम्युनिटी सप्रेड का रुप तो नहीं ले लिया? आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना वायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव..चौखुटिया ब्लॉक में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2177 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 126
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 566
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 254
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 361
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 346
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 125
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 41