उत्तराखंड नैनीतालSolar eclipse pics in uttarakhand

उत्तराखंड में सूर्य ग्रहण की तस्वीरें देख लीजिए. ये है सबसे अनोखा सूर्य ग्रहण

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है और धीरे धीरे सूरज ढकता जा रहा है। पहली तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Pictures of solar eclipse: Solar eclipse pics in uttarakhand
Image: Solar eclipse pics in uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है और धीरे धीरे सूरज ढकता जा रहा है। पहली तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं। पौड़ी गढ़वाल से बनित सिंह नेगी ने ये तस्वीरें भेजी है। आपको बता दें कि ये सूर्यग्रहण इस सदी का सबसे अनोखा ग्रहण है। सूर्यग्रहण रविवार को सुबह 10 बजकर 11 मिनट से शुरू हो गया। देश के कई हिस्सों में ये दिख रहा है। देहरादून से भी सूर्यग्रहण साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन आप सभी से अपील है कि इसे नंगी आंखों से देखने की कतई कोशिश मत करिएगा। इसग्रहण का नाम चूड़ामणि भी रखा गया है। इस बार सूरज कंकड की आकृति का दिखेगा। अलग अलग राशियों के हिसाब से इस सूर्यग्रहण की प्रभाव भी अलग अलग बताए गए हैं। आगे देखिए तस्वीरें

  • चूड़ामणि की तरह दिखा सूरज

    Solar eclipse pics in uttarakhand
    1/ 4

    दरअसल जब सूर्य पूरी तरह ढक जाएगा जो ये एक अंगूठी या चूड़ामणि की तरह ही दिखेगा इसलिए इसका नाम चूड़ामणि भी रखा गया है।

  • देहरादून में सूर्य ग्रहण

    Solar eclipse pics in uttarakhand
    2/ 4

    देहरादून के कई इलाकों में इस ग्रहण को लोगों ने घरों की छतों से एक्सरे की फ़िल्म से देखा।

  • सूरज पर चंद्रमा की छाया

    Solar eclipse pics in uttarakhand
    3/ 4

    इस ग्रहण का सबसे बेहतरीन नजारा दोपहर 12 बजे से दिखेगा, जब सूर्य सोने की अंगूठी की तरह नजर आएगा।

  • पौड़ी गढ़वाल में सूर्य ग्रहण

    Solar eclipse pics in uttarakhand
    4/ 4

    पौड़ी गढ़वाल से बनित सिंह नेगी ने ये तस्वीर भेजी है।