उत्तराखंड हरिद्वार3 people of a family are corona positive in Haridwar

उत्तराखंड: एक ही घर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद से लौटा था परिवार

कोरोना पॉजिटिव मिला परिवार गाजियाबाद से हरिद्वार लौटा था। परिवार टायर फैक्ट्री की कॉलोनी में रहता है। 19 जून को ये लोग गाजियाबाद से हरिद्वार स्थित कॉलोनी में आए थे...

Uttarakhand Coronavirus: 3 people of a family are corona positive in Haridwar
Image: 3 people of a family are corona positive in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: कोरोना वायरस अब घरों में घुसकर परिवारों पर हमले कर रहा है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हरिद्वार के लक्सर में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। परिवार में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। लक्सर में कोरोना संक्रमण के मामले पहले भी मिले हैं, लेकिन यहां नगरिय क्षेत्र में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला था। अब तक जो केस मिले, वो ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिले थे, लेकिन अब शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। यहां नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। परिवार की रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। कोरोना पॉजिटिव मिला परिवार गाजियाबाद से हरिद्वार लौटा था। परिवार टायर फैक्ट्री की कॉलोनी में रहता है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - खतरा: उत्तराखंड के 5 जिलों में 112 कंटेनमेंट जोन..यहां भूलकर भी न जाएं
19 जून को ये लोग गाजियाबाद से हरिद्वार स्थित कॉलोनी में आए थे। 22 जून को इनका सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजा गया था। अब जांच में परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिए हरिद्वार के कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया गया है। चलिए लगे हाथ आपको हरिद्वार के कोरोना केसेज के बारे में भी बता देते हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2623 हो गया है। हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के 297 केस मिले हैं। राहत वाली बात ये है कि अभी हरिद्वार में कोरोना जानलेवा नहीं हुआ है। यहां कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिले के 63 इलाके सील हैं। इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले में कोरोना संक्रमण के लेटस्ट आंकड़े

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - जीतेगा उत्तराखंड: 1 दिन में कोरोना से जीते 119 लोग, अब 66 फीसदी मरीज फिट..देखिए नए आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2623 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 63
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 50
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 643
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 298
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 376
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 137
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 399
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 184
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62