उत्तराखंड टिहरी गढ़वालList of Containment Zone in Uttarakhand 27 June

उत्तराखंड: 5 जिलों में 112 कंटेनमेंट जोन..देहरादून, हरिद्वार में 98 इलाके सील..देखिए नई लिस्ट

सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। यहां 69 इलाके सील हैं। देहरादून जिले में कुल 29 कंटेनमेंट जोन हैं....

Containment Zone Uttarakhand: List of Containment Zone in Uttarakhand 27 June
Image: List of Containment Zone in Uttarakhand 27 June (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2791 हो गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के पांच जिलों में 112 इलाके सील किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन बनाए गए इलाकों में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी बताते हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। यहां 69 इलाके सील हैं। जिले के रुड़की में 38 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं।
जिनमें पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, महिग्रान, मेहवाडकला, लथरादेवा, आदर्श नगर, ग्राम सुनारा, डंडेरा, भंगेडी, राजेंद्रनगर, मोहल्ला पुरानी, शक्तिविहार, मलकपुरा, पुहाना, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी, डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वनहेडा, महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा, पनियाला, कृष्णानगर, श्यानानगर, करौंडी, छावमंडी, मंगलौर, मोहल्ला सुभाषनगर, किशनपुर जमालपुर, कल्याणपुर, मोहनपुरा, कृष्णानगर, अशोकनगर, चंद्रपुरी, मेवाड़खुर्द, वार्ड नंबर-28 पूर्वी दीनदयाल, ग्राम नगला और डबल फाटक का वार्ड नंबर-9 शामिल हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - टिहरी झील का जलस्तर घटा..दिखने लगा राजा का महल, भर आई लोगों की आंखें
इसके अलावा भगवानपुर का मोतीपुर, खेड़ी, इनायतपुर, चुडियाला, छांचैक, छांचैक माजरा, ग्राम जालापुर, बुग्गावाला, भलस्वागंज, सम्राट कॉलोनी और ग्राम चऊली कंटेनमेंट जोन है। लक्सर में सुल्तानपुर के दो वार्ड, मिर्जापुर, नियामतपुर और ग्राम खेड़ी कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार शहर में कठैत भवन, टीकमपुर, गैंडीखत्ता, रामनगर, सलीमपुर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, ग्राम टांडा भागमल, शिवालिक नगर, बीएचईएल सेक्टर-3, हरिहरधाम, शिवालिक नगर का हाउस नंबर 9बी, ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथ नगर, गली नंबर-1 तिबड़ी और ग्राम समसपुर कंटेनमेंट जोन हैं।
देहरादून जिले में कुल 29 इलाके सील हैं।
देहरादून शहर में प्रेमबत्ता गली, सर्कुलर रोड, कलिंगा कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, प्रगतिपुरम, ओम सार्थक अपार्टमेंट, वसंत विहार फेज-2, खुड़बुड़ा, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी, साईं लोक लेन नंबर-2, जॉन ढाबा कैंट रोड, विवेक विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी, मोहिनी रोड, गोविंदगढ़ और ईदगाह-चकराता रोड कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 66 लोग कोरोना पॉजिटिव..2791 पहुंचा टोटल आंकड़ा
ऋषिकेश में 5 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें रेलवे रोड, गढ़ी मयचक, भगीरथपुरम, खांड गांव और मुख्य सब्जी मंडी शामिल हैं। डोईवाला में तेलीवाला और जौलीग्रांट का वार्ड नंबर-5 कंटेनमेंट जोन हैं। विकासनगर में हड्डोवाला और ग्रामसभा पसोली मोजा कंटेनमेंट जोन हैं।
टिहरी में कुल 10 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां घनसाली में भाटी, ग्वाड़मल्ला, अखोरी, डूंग और जखन्याली गांव कंटेनमेंट जोन हैं। जाखणीधार में लामणीधार और झेलम गांव कंटेनमेंट जोन है। कंडीसौड़ में क्यूंलागी कंटेनमेंट जोन है। देवप्रयाग में डोबरी और डांडा गांव कंटेनमेंट जोन हैं।
इसी तरह ऊधमसिंहनगर जिले में सितारगंज स्थित संपूर्णानंद सेंट्रल जेल, जसपुर खुर्द का वार्ड नंबर-2 और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उत्तरकाशी में पतूड़ी, डूंगोलधार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पांच जिलों के 112 इलाकों को बेरिकेडिंग लगाकर सील किया गया है। यहां दफ्तर और दुकानें नहीं खुलेंगी। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है।