उत्तराखंड बागेश्वरuttarakhand Coronavirus latest update 9 pm 1 july

अभी अभी: उत्तराखंड में 62 लोग कोरोना पॉजिटिव..2900 के पार पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 62 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2947 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 9 pm 1 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 9 pm 1 july (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में आज 62 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2947 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से पांच, हरिद्वार जिले से दो, चंपावत जिले से दो, देहरादून जिले में 20, नैनीताल जिले में 22, टिहरी गढ़वाल में चार, उधम सिंह नगर जिले में दो और उत्तरकाशी जिले में 9 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घटती जा रही है। आज आई रिपोर्ट के मुताबिक जहां 66 लोग कोरोना सपॉजिटिव मिले, वहीं 86 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी और अपने घर लौटे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 2317 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में अब तक 41 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2947 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 181
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 83
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 712
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 315
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 496
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 142
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 420
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 261
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 75

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 2317 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 158 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 67 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 62 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 47 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 555 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 241 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 345 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 93 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 60 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 59 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 383 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 190 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 57 मरीज स्वस्थ हुए