अल्मोड़ा: प्रदेश में बादल कहर बरपा रहे हैं। मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में पत्थर-मलबा गिरने से सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। नदियां-गदेरे उफान पर हैं, जिस वजह से इनके किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं। पहाड़ी इलाकों में बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है, फिलहाल इससे राहत भी नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने कुमाऊं के ज्यादार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कुमाऊं के सभी जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इसलिए कुमाऊं क्षेत्र में रहने वाले लोग संभलकर रहें। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, उनके बारे में भी जान लें। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।