उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 5 july

अभी अभी: उत्तराखँड में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव..3124 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 31 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3124 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 5 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 5 july (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 31 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3124 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बागेश्वर जिले से एक, देहरादून जिले से 12, हरिद्वार जिले से एक, नैनीताल जिले से 7, पौड़ी गढ़वाल जिले से 1, उधम सिंह नगर जिले से 4 और उत्तरकाशी जिले से 4 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। उधर उत्तराखंड में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। उत्तराखंड में आज 22 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी और अपने घर लौटे हैं। अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2524 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कुल 530 एक्टिव केस बचे हुए हैं। आज अल्मोड़ा जिले से एक, चमोली जिले से एक, देहरादून जिले से 9, हरिद्वार जिले से 5, पौड़ी गढ़वाल जिले से 4, उधम सिंह नगर जिले से एक और उत्तरकाशी जिले से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा।

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3124 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 193
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 59
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 754
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 319
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 537
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 147
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 67
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 421
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 310
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 84

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 2524 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 165 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 74 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 66 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 49 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 588 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 286 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 345 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 130 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 61 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 60 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 416 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 224 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 60 मरीज स्वस्थ हुए