उत्तराखंड रुद्रप्रयागLatest Coronavirus update of Tehri Garhwal and Rudraprayag district

बधाई: उत्तराखंड के दो जिलों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं..सभी कोरोना वॉरियर्स को शुभकामनाएं

रुद्रप्रयाग जिले और टिहरी गढ़वाल जिले में अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है। आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट देखिए

Coronavirus Tehri Garhwal: Latest Coronavirus update of Tehri Garhwal and Rudraprayag district
Image: Latest Coronavirus update of Tehri Garhwal and Rudraprayag district (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: आज कोरोनावायरस के मोर्चे पर उत्तराखंड के लिए एक बहुत ही शानदार खबर सामने आई है। शाम 7:00 बजे जैसे ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस के आंकड़े सामने आए तो 2 जिलों से बहुत अच्छी खबर सामने आई है। जी हां रुद्रप्रयाग जिले और टिहरी गढ़वाल जिले में अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा हुआ है। इसके अलावा चमोली जिले में सिर्फ 5, चंपावत जिले में 7, पिथौरागढ़ जिले में 4 और पौड़ी गढ़वाल जिले में सिर्फ 9 एक्टिव केस बचे हुए हैं। यानी कुल मिलाकर बात करें तो फिलहाल उत्तराखंड के 2 जिले कोरोनावायरस से जंग जीत चुके हैं। टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना के साथ-साथ उन तमाम कोरोनावायरस को हमारी तरफ से बधाई जिन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में तत्परता से काम किया। उधर पूरे उत्तराखंड की बात करें तो 3161 में से 2586 लोग अब अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब 505 एक्टिव केस बचे हुए हैं। इन में सबसे ज्यादा एक्टिव केस नैनीताल जिले में है। नैनीताल जिले में 189 एक्टिव केस हैं। आगे देखिए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

  • आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

    Latest Coronavirus update of Tehri Garhwal and Rudraprayag district
    1/ 2

    आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आप हर जिले से कोरोना वायरस के एक्टिव केस देख सकते हैं।

  • जीत रहा है उत्तराखंड

    Latest Coronavirus update of Tehri Garhwal and Rudraprayag district
    2/ 2

    3161 में से 2586 लोग अब अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब 505 एक्टिव केस बचे हुए हैं।