बागेश्वर का भनार गांव। शनिवार को यहां 38 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की लाश फंदे पर लटकी थी। इस मामले में विवाहिता के परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के भाई ने कहा कि पति ने ही उसकी बहन की हत्या कर लाश को फांसी के फंदे से लटका दिया। मृतक के भाई ने पति और बुआ पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मरने वाली महिला का नाम भवानी देवी था। 38 साल की भवानी देवी पति भूपाल सिंह के साथ कपकोट के भनार गांव में रहती थी। शनिवार को भवानी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में हुई थी शादी
महिला अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति ने कहा कि भवानी देवी ने आत्महत्या की है, जबकि महिला के भाई गिरीश सिंह कोरंगा ने पति भूपाल सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। गिरीश सिंह कोरंगा ने कहा कि भवानी देवी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर लाश को फांसी पर लटकाया गया था। भवानी देवी के गले में जगह-जगह पर गहरे निशान हैं। जिससे पता चलता है कि उसका गला रस्सी से दबाया गया, फिर लाश को किसी दूसरे कमरे में लटका दिया गया। जिस फंदे पर भवानी की लाश लटकी मिली वो करीब 4 फीट ऊंचा था, जबकि भवानी देवी की हाइट 5 फीट 2 इंच है। मृतक के घुटने जमीन पर टिके थे, ऐसी स्थिति में कौन आत्महत्या करता है। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 8 जिलों में मुश्किलें बढ़ाएगा मौसम, भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका
जमीन मिट्टी की थी, लेकिन उसके कपड़ों पर कहीं मिट्टी तक नहीं लगी थी। शुक्रवार को भवानी शाम 5 बजे मजदूरी कर के घर पहुंची थी। बाद में वो जानवरों के लिए घास लेने चली गई। महिला के भाई ने कहा कि जब उसने पति भूपाल सिंह से घटना के बारे में पूछा तो उसने कहा कि भवानी खाना खाकर सो गई थी, लेकिन महिला की लाश जिस हालत में मिली उसे देख लगता है कि मारने से पहले भवानी को प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि पति और उसका परिवार भवानी देवी का पिछले कई साल से उत्पीड़न कर रहे थे। महिला के भाई ने पति और उसकी बुआ के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।