उत्तराखंड देहरादूनDehradun Paltan bazar lockdown

कोरोनावायरस: देहरादून पलटन बाजार के आधे हिस्से में आज कम्पलीट लॉकडाउन

पलटन बाजार में एक शोरूम के कर्मचारी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है।

Dehradun Paltan bazar Lockdown: Dehradun Paltan bazar lockdown
Image: Dehradun Paltan bazar lockdown (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। देहरादून के पलटन बाजार का आधा हिस्सा पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। यहां स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे। दरअसल पलटन बाजार में एक शोरूम के कर्मचारी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है। बृहस्पतिवार रात जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लॉकडाउन के आदेश जारी किए। आज से इस इलाके में सभी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में पुलिस सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाएगी और सुरक्षा उपाय करेगी। इस दौरान दोनों तरफ से दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा। इस क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानें, ऑफिस, बैंक और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रशासन द्वारा लोगों को जरूरी सामान के लिए वैन उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां रह रहे लोगों के परिवार के एक-एक सदस्य को जरूरत का सामान खरीदने की अनुमति होगी। राशन सब्जी फल आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करवाई जानी है। पलटन बाजार के एक शोरूम में सेल्समैन में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। उसके बाद व्यापारियों में भी संक्रमण का खतरा है। इसके बाद व्यापारी खुद संक्रमण रोकने और बचाव के लिए आगे आए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 199 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3982 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3982 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 434
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 641
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 176-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 447
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 625
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 102

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शनिवार-रविवार को लग सकता है लॉकडाउन, सील हो सकती हैं राज्य की सीमाएं
उत्तराखंड में 2995 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 198 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 92 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 76 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 55 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 711 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 311 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 458 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 151 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 424मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 306 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 83 मरीज स्वस्थ हुए