उत्तराखंड अल्मोड़ाuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 20 july

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 127 लोग कोरोना पॉजिटिव, 4642 पहुंचा आंकड़ा..सावधान रहें

उत्तराखंड में आज 127 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4642 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 20 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 20 july (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 127 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4642 पहुंच चुका है। इतना जरूर कह सकते हैं कि उत्तराखंड में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से तीन, देहरादून जिले से 7, हरिद्वार जिले से 95, नैनीताल जिले से 9, टिहरी गढ़वाल से 6 और उत्तरकाशी से 7 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। वही आज 96 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें चमोली जिले से एक, देहरादून से 30, हरिद्वार से तीन, नैनीताल से 51, पौड़ी गढ़वाल से दो, उधम सिंह नगर से एक, उत्तरकाशी से एक और टिहरी गढ़वाल से 7 लोग शामिल है। आगे देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 4642 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 215
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1114
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 727
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 700
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 186
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 80
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 456
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 729
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 117

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 3212 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 200 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 94 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 78 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 58 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 792 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 330 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 509 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 154 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 66 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 432 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 345 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 89 मरीज स्वस्थ हुए