उत्तराखंड चम्पावतuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 22 july

उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट...आज रिकॉर्ड 451 लोग निकले पॉजिटिव, 5300 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 451 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5300 पहुंच गया है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 22 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 22 july (Source: Social Media)

चम्पावत: हालात चिंताजनक हो रहे हैं...उत्तराखंड में आज कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज यानी बुधवार को 451 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंच गई है। आज हरिद्वार से 204, ऊधमसिंह नगर में भी 98, नैनीताल में 73, देहरादून में 43 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके अलावा टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 9, पिथौरागढ़ में 5, पौड़ी व अल्मोड़ा में 4-4 पॉजिटिव केस मिले। साफ सी बात है कि हरिद्वार जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां बुधवार को सबसे ज्यादा 204 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए। आज उत्तराखंड में कुल 52 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज चमोली गढ़वाल से दो चंपावत जिले से देहरादून जिले से 22 हरिद्वार जिले से साथ और उधम सिंह नगर जिले से 19 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5300 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 224
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1221
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 981
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 788
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 85
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 488
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 861
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 142

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 3349 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 200 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 94 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 80 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 60 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 823 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 339 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 509 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 163 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 67 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 66 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 434 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 425 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 89 मरीज स्वस्थ हुए