उत्तराखंड CM Trivendra Singh Rawat wrote to Google CEO Sundar Pichai

उत्तराखंड में निवेश करेगा गूगल? सीएम ने सुंदर पिचाई को दिया निमंत्रण

राज्य सरकार की कोशिशें रंग लाईं तो गूगल जल्द ही उत्तराखंड में निवेश कर सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ से प्रदेश में निवेश का आग्रह किया है..आगे पढ़िए पूरी खबर

Trivendra Singh Rawat Sundar Pichai: CM Trivendra Singh Rawat wrote to Google CEO Sundar Pichai
Image: CM Trivendra Singh Rawat wrote to Google CEO Sundar Pichai (Source: Social Media)

: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। कोरोना काल में सवा तीन लाख से अधिक प्रवासी उत्तराखंड लौटे हैं। हर प्रवासी की शैक्षिक योग्यता और कौशल का डेटा कलेक्ट किया गया है, अब सरकार की कोशिश है कि जो प्रवासी वापस आए हैं, वो यहीं रहें। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया। यानी अगर सरकार की कोशिशें रंग लाईं तो गूगल जल्द ही उत्तराखंड में निवेश कर सकता है। मुख्यमंत्री ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को लिखे पत्र में उत्तराखंड में उद्योग की संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि व्यापार में सुविधा के लिहाज से उत्तराखंड देश के सभी पहाड़ी राज्यों में सबसे आगे है। राज्य में शिक्षित लोगों की कमी नहीं है, जिससे स्किल्ड लेबर की कोई कमी नहीं आएगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: DM मंगेश को काम में मिली लापरवाही, तुरंत रोका बीडीओ का वेतन रोका
मुख्यमंत्री ने गूगल के सीईओ को उत्तराखंड राज्य में काम करने के फायदे भी गिनाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दूसरे राज्यों की अपेक्षा पॉल्यूशन कम है। अपराध के मामले में उत्तराखंड दूसरे राज्यों से बहुत पीछे है। राज्य स्कूली शिक्षा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसलिए बाहर से आने वाले लोगों को अपने बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। दिल्ली एनसीआर से उत्तराखंड की दूरी कम है, जो कि बिजनेस के लिहाज से फायदेमंद साबित होगी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य गूगल के लिए सॉफ्टेवयर हब बन सकता है। आपको बता दें कि पिछले दिनों गूगल के सीईओ ने भारत में अगले 5 वर्षों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी। हालांकि ये निवेश किस परियोजना और किस राज्य में किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड में अब तक 57 लोगों की मौत, देखिए हर जिले से आंकड़े
ऐसे समय में प्रदेश के मुखिया द्वारा गूगल को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण देना महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश सरकार राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, उम्मीद है इस कोशिश के सफल नतीजे जल्द देखने को मिलेंगे।

गूगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई जी को पत्र लिखकर उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। वैश्विक...

Posted by Trivendra Singh Rawat on Wednesday, July 22, 2020