उत्तराखंड चम्पावतuttarakhand Coronavirus latest update 9 pm 1 july

उत्तराखंड में आज कोरोना ने लगाया शतक, 3 लोगों की मौत..5400 के पार आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 145 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5445 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 9 pm 1 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 9 pm 1 july (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में आज 145 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5445 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 3, देहरादून जिले से 68, हरिद्वार जिले से 32, नैनीताल जिले से 31, टिहरी गढ़वाल से 4 और उत्तरकाशी जिले से 7 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हुई है।
इसके अलावा आज उत्तराखंड में 50 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इन में चमोली से 01, देहरादून से 05, नैनीताल से 31, पिथौरागढ़ से 03, टिहरी गढ़वाल से 07, उधम सिंह नगर से 01 और उत्तरकाशी जिले से 2 लोग शामिल है।

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5445 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 227
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1289
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1013
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 819
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 85
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 492
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 861
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 149

ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 3399 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 200 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 94 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 81 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 60 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 828 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 339 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 540 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 163 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 70 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 66 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 441 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 426 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 91 मरीज स्वस्थ हुए