इस वक्त उत्तराखंड में सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है, खासतौर पर पहाड़ों में सड़क पर सफर करते वक्त सुरक्षा और सावधानी का ध्यान जरूर रखें। अभी अभी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम बाजार में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब सवा दस स्कूटी सवार पर पहाड़ी से पत्थर गिरा। पत्थर इतना बड़ा था कि युवक को संभलने का भी मौका नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कई लोग वहां पर जुटे। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी लेकिन युवक ने पहले ही दम तोड़ दिया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में एक जिलाधिकारी ऐसा भी, तबादले की खबर सुन मायूस हुए लोग
मौके पर ही मौत
1
/
2
स्थानीय लोगों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग और आपदा प्रबंधन को इस बारे में खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। युवक के पास से स्कूटी के कागजात मिले। इन कागजात की बदौलत युवक की शिनाख्त हो पाई।
पहाड़ों पर संभलकर चलें
2
/
2
युवक तिलवाड़ा में मयंक ज्वेलर्स में कारीगर का काम करता है। युवक कोलकाता का रहने वाला था। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त हर जगह भारी बारिश का दौर जारी है और कई जगह पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में आप जब भी पहाड़ों का सफर करें तो सावधानी बरतें।