उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 04 august

अभी अभी: उत्तराखंड में 208 लोग कोरोना पॉजिटिव..8000 के पार पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 208 ही होगा कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8008 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 04 august
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 04 august (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 208 ही होगा कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8008 पहुंच चुका है। अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3028 एक्टिव के जहर। बुरी खबर यह भी है कि उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 95 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में तीन, चमोली जिले में एक, चंपावत जिले में 10, देहरादून जिले में 48, हरिद्वार जिले में 23, नैनीताल जिले में 10, पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी गढ़वाल में तीन, उधम सिंह नगर जिले में 63 और उत्तरकाशी जिले में 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा आज उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत हुई है। तीन लोगों की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत जौलीग्रांट अस्पताल और एक व्यक्ति की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: बेघर राखी को मिला घर, कभी भूख से हुई थी बेटी की मौत..फरिश्ता बनकर आए ये लोग
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 8008 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 315
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 133
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 98
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 135
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1823
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1610
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1289
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 228
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -182
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 525
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1356
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 233