उधमसिंह नगर: उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। उत्तराखंड के यूएसनगर में एक प्रेम कहानी का बेहद दर्दनाक तरीके से अंत हुआ जिसके बाद दो परिवारों के बीच कोहराम मचा हुआ है। एक-दूसरे से बेइंतहा प्रेम करने वाले दो प्रेमी तमाम प्रयासों के बाद भी जब एक ना हो सके, तो उन्होंने अपनी जिंदगी के आगे पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया और एक साथ अपने प्राण दे दिए। दोनों के शव नानकमत्ता के नानकसागर जलाशय से बरामद किए गए हैं। बता दे कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बीते 4 अगस्त को घर से भाग गए थे और तब से ही उनका सुराग नहीं मिल पाया था। हाल ही में बीते शुक्रवार को दोनों का शव यूएस नगर के जलाशय से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय किशन लाल कश्यप के रूप में और युवती की पहचान 21 वर्षीय राजकुमारी के रूप में हुई है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 2 जिलों में हालात बेकाबू, 4 हजार के करीब कोरोना मरीज..379 इलाके सील
दोनों मृतक बरेली के गंगापुर कॉलोनी से नाता रखते थे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पिछले 3 सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों की जाति उनके प्रेम के बीच में आड़े आ रही थी। उन्होंने अपने घरवालों को मनाने की तमाम कोशिश की मगर राजकुमारी के घर वालों ने उसके प्रेमी की जाति अलग होने की वजह से अपनी बेटी की शादी अपनी ही जाति के एक युवक से करा दी। रक्षाबंधन के दिन राजकुमारी अपने मायके आई हुई थी और उसी दिन किशन और राजकुमारी घर से भाग निकले और दोनों ने अपने प्यार की राह में जाति आड़े आ जाने से निराश होकर जलाशय में कूद के अपनी जिंदगी खत्म कर दी। बीते शुक्रवार को ग्रामीणों ने नानक सागर जलाशय के फाटक से करीब 1000 मीटर की दूरी पर युवती का शव तैरता हुआ देखा...आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इंसाफ के लिए अनशन पर बैठी महिला, कहा- दहेज नहीं दिया तो वो मार डालेंगे
इसके बाद वहां स्थानीय निवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, चौकी इंचार्ज राजेश पंत व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद जल पुलिस कर्मियों की मदद से शव निकालने का प्रयास किया तो देखा कि युवती के साथ ही उसके दुप्पटे से युवक का शव भी बंधा था। दोनों के शव को बाहर निकाला और तलाशी लेने पर युवक का आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ जिससे उन्होंने उनके परिजनों से संपर्क साधा और उनको घटना की जानकारी दी। घटना के बाद से ही दोनों मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मृतक किशन अपनी विधवा मां का एकमात्र सहारा था और किशन की मृत्यु के बाद से उसकी मां और छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।