उत्तराखंड देहरादूनPandavaas new song sera gaon

उत्तराखंड: लंबे वक्त बाद एक शानदार गढ़वाली गीत, अपने गांव को याद कीजिए..देखिए वीडियो

गढ़वाली गीत ‘सैरा गौं’ के कंपोजर ईशान डोभाल हैं। इनका काम हमेशा की तरह शानदार है। पांडवाज के जरिए जो पूरी दुनिया में सुना और देखा जा रहा है..वो नया गीत भी सुन लीजिए

Pandavaas song: Pandavaas new song sera gaon
Image: Pandavaas new song sera gaon (Source: Social Media)

देहरादून: अच्छा लगता है, जब पहाड़ के युवा बेहतरीन कोशिशों के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं, ये बातें लोगों के दिल तक पहुंचती भी हैं और उनके अहसासों को छूती भी हैं। पांडवाज क्रिएशन उत्तराखंड की संस्कृति को साथ लेकर लोकविधा को नया आयाम देने की ऐसी ही कोशिश में जुटा है। पांडवाज का नया गीत यूट्यूब पर लांच हो गया है। शब्दों की महारथी नरेन्द्र सिंह नेगी जी द्वारा इस गीत को शब्दों में सजाया गया..‘सैरा गौं’ को सोशल मीडिया पर लोगों की खूब तारीफ मिल रही है। ‘ऊंचा हिवाला का नीस, मेरौ रौंत्येलो मुलुक...’ जैसे खूबसूरत शब्दों से सजा ये गीत आपको पहाड़ की याद जरूर दिलाएगा। आप पहाड़ में रहते हैं तो ये गीत आपको गांव की खूबसूरती को फिर से निहारने के लिए प्रेरित करेगा। गांव में नहीं रहते हैं तो ये आपको गांव की खूबसूरत यादों का अहसास कराएगा। गीत ‘सैरा गौं’ को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है लोकगायक अमित खरे ने। इनकी आवाज में गीत लाजवाब बन पड़ा है। हिमश्री प्रोडक्शन कै बैनर तले लांच हुए गीत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। वैसे ये गीत इससे पहले मेजर निराला में रिलीज हो चुका है लेकिन अगर आपने वहां ये गीत नहीं सुना तो यहां सुन लीजिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 416 लोग कोरोना पॉजिटिव..11 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी की कलम वास्तव में बेमिसाल है। पहाड़ के लोकसंगीत को नई ऊंचाईयां देने और इसे विश्वस्तरीय मंच तक पहुंचाने में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का विशेष योगदान रहा है। ‘सैरा गौं’ के कंपोजर ईशान डोभाल हैं। इनका काम हमेशा की तरह शानदार है। डोभाल ब्रदर्स ने पांडवाज के जरिए जो बेहतरीन लोकसंगीत दिया है, वो पूरी दुनिया में सुना और देखा जा रहा है। उनके काम को तारीफ भी मिल रही है और ऐसा होना भी चाहिए। अच्छे काम को सराहना मिलती है तो अच्छा लगता है, साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। पांडवाज इस जिम्मेदारी को बहुत ईमानदारी से निभा रहा है। चलिए अब आपको ‘सैरा गौं’ का वीडियो दिखाते हैं। उम्मीद है आपको ये जरूर पसंद आएगा। आगे देखें वीडियो

सब्सक्राइब करें: