उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालRoad landslide in Pauri Garhwal block Nainidanda

पौड़ी गढ़वाल: 3 हफ्ते से बंद पड़ी है सड़क, जनप्रतिनिधियों का कोई अता-पता नहीं

ग्रामवासियों को नदी पार करके पैदल लगभग 12km दूर जाना पड़ता है। यह सड़क 10 से 12 गांव के लिए आने व जाने के लिए एक मात्र सड़क है, जो कि 3 हफ्ते से बंद है।

Pauri Garhwal News: Road landslide in Pauri Garhwal block Nainidanda
Image: Road landslide in Pauri Garhwal block Nainidanda (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक नैनीडांडा तहसील धुमाकोट के शिमलगड़ी बसेड़ी सेरा ताल रोड (ग्राम सभा ताल चिलाऊ) में रोड क्षतिग्रस्त हैय़ कुछ दिन पहले से लगातार बारिश के कारण जगह जगह पर रोड टूटी हुई है। आलम ये है कि लोगों को अपने वाहन भी दूसरे गांवों में पार्क करने पड़ रहे हैं। गांव में कुछ दिन पहले दिल्ली से कुछ परिवार आए थे। लेकिन पिछले 3 हप्ते से रोड टूट जाने के कारण परिवार और उनकी गाड़ियां वहीं पर फंसी हैं। ग्रामवासियों को नदी पार करके पैदल लगभग 12km दूर जाना पड़ता है। यह सड़क 10 से 12 गांव के लिए आने व जाने के लिए एक मात्र सड़क है, जो कि 3 हफ्ते से बंद है। कई बार ग्रामवासियों ने मिलजुल कर आने व जाने के लिए खुद ही सड़क का मलवा साफ किया और सफाई का कार्य किया। लेकिन अब ज्यादा भूस्खलन ,बड़े पत्थर आ जाने के कारण समस्त जनता सड़क को साफ करने में सक्षम नहीं हो पा रही। जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता को रोज ब्लॉक नैनीडांडा तहसील हॉस्पिटल बैंक व अन्य काम काज के लिए जान जोखिम में डालकर नदी को पार करके जाना पड़ रहा है जो कि कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसमें जनता ने कई बार विधायक व विभाग को पत्र लिखकर, फोन करके अपनी समस्या को साझा किया लेकिन वहां से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन सड़क पर हुआ भूस्खलन को साफ नहीं किया जा रहा है। कई बार प्रशसन को बोलने के बावजूद इस सड़क की कोई सुध नहीं ले रहा है कोई काम नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी और मध्यम बारिश की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर