पौड़ी गढ़वाल: एडवेंचर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पौड़ी की नयार घाटी में भी पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी। क्षेत्र में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की मुहिम जारी है। ये मुहिम रंग लाई तो नवंबर में सतपुली से लगी नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। यहां राष्ट्रीय स्तर पर पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले सौ से ज्यादा पायलट उड़ान भरेंगे। क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग शुरू होगी तो एचवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे राज्यों से लोग हमारे यहां आएंगे। जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते जैसे हालात बने हुए हैं, उससे उबरने के लिए जरूरी है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए। बाहर से लौटे लोगों को रोजगार दिया जाए। पर्यटन के जरिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं। पौड़ी में यही प्रयास हो रहा है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में पौड़ी जिला प्रशासन ने नयार घाटी में राष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - अभी अभी: चमोली जिले में सेना के 7 जवानों समेन 32 लोग कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहिए
यह आयोजन जिला प्रशासन और साहसिक खेल विभाग की तरफ से हो रहा है। जिसमें हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभांग शरण रतूड़ी और हिमालय पैराग्लाइडिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक मनीष जोशी के अलावा अजय कंडारी और मयंक घिल्डियाल अहम भूमिका निभा रहे हैं। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग के अलावा एंगलिंग, माउंटेन बाइकिंग, कयाकिंग, कैंपिंग और पैरा मोटर प्रतियोगिताएं होंगी। एडवेंचर स्पोर्टस के शौकीनों के अलावा दूसरे पर्यटकों के लिए भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। म्यूजिकल नाइट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बच्चों के लिए पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पौड़ी की खूबसूरत वादियां एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एकदम मुफीद हैं। पिछले साल अगस्त में यहां मानसून मैराथन का आयोजन हुआ था। जिसमें अलग-अलग राज्यों के स्पोर्ट्स लवर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।