उत्तराखंड देहरादूनUpdate List of coronavirus patient who are fit now 25 september

उत्तराखंड: कोरोना के डर के बीच गुड न्यूज, आज 1488 मरीज स्वस्थ..देखिए नई लिस्ट

आज भले ही उत्तराखंड में 928 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि आज 1488 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Update List of coronavirus patient who are fit now 25 september
Image: Update List of coronavirus patient who are fit now 25 september (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए काफी दिनों बाद एक राहत भरी खबर है। आज भले ही उत्तराखंड में 684 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि आज 1031 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब तक उत्तराखंड में 45332 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसके साथ ही रिकवरी का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 33642 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 10934 एक्टिव के बचे हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की यह रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 16, बागेश्वर जिले से 86, चमोली जिले से 34, देहरादून जिले से 542, हरिद्वार जिले से 176, नैनीताल जिले से 99, पौड़ी गढ़वाल से 19, पिथौरागढ़ जिले से 18, रुद्रप्रयाग जिले से 2, टिहरी गढ़वाल से 33, उधम सिंह नगर से 383 और उत्तरकाशी जिले से 40 लोग स्वस्थ होकर घरों की तरफ लौटे हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 928 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत..45 हजार पार आंकड़ा
उत्तराखंड में 33662 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 977 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 452 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 571 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 453 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 8075 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 6656 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 4223 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 1006 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 667 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 491 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 1848 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 6859 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 1364 मरीज स्वस्थ हुए