उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand containment zone new list

उत्तराखंड के 552 इलाकों में लोगों को राहत नहीं, कोरोना की वजह से कम्पलीट लॉकडाउन

राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना काबू में नहीं आ रहा। प्रदेश में कोरोना के 10934 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण अब तक 555 लोगों की जान ले चुका है।

Uttarakhand Containment Zone: Uttarakhand containment zone new list
Image: Uttarakhand containment zone new list (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, हालांकि राहत वाली बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में 552 इलाके सील किए गए हैं। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं और वहां कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है, ये जानकारी हम आपको देंगे। कोरोना संक्रमण और इसके चलते होने वाली मौतों के मामले में देहरादून जिला टॉप पर है। यहां अब तक संक्रमण के 12044 केस मिले। कोरोना के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 269 है। देहरादून में 70 इलाके सील हैं। यहां शहर में 58, डोईवाला में 5 विकासनगर में 6 और ऋषिकेश में एक कंटेनमेंट जोन है। हरिद्वार जिले में 390 इलाके सील हैं। यहां रुड़की में 143, हरिद्वार में 208, भगवानपुर में 21 और लक्सर में 18 कंटेनमेंट जोन हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 8 साल की राधिका को खा गया मगरमच्छ, सहेली के साथ फूल तोड़ने गई थी
हरिद्वार में अब तक कोरोना संक्रमण के 8729 केस मिले। यहां 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में 11 कंटेनमेंट जोन हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 8089 केस मिले हैं, यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 57 है। उत्तरकाशी में 22 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां भटवाड़ी में 17, बड़कोट में 2, डूंडा में 2 और पुरोला में एक इलाका सील है। उत्तरकाशी में अब तक 1790 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यहां 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। टिहरी में 13 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां घनसाली में 5, प्रतापनगर में 1, बाल गंगा में 1, टिहरी में 3, जाखणीधार में 1 और देवप्रयाग में 2 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। टिहरी में कोरोना केस का आंकड़ा 2139 है। यहां तीन कोरोना संक्रमितों की जान गई। पौड़ी गढ़वाल में 17 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां श्रीनगर में 9, कोटद्वार में 2 और पौड़ी में 6 इलाके सील हैं। पौड़ी में कोरोना संक्रमण के 1729 केस सामने आए हैं। यहां 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड में आज 13 लोगों की मौत.. देखिए हर जिले के आंकड़े
नैनीताल के हल्द्वानी में 19 कंटेनमेंट जोन हैं। नैनीताल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 5618 केस मिले। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 103 है। जो कि देहरादून के बाद सबसे ज्यादा है। रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में एक इलाका सील है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 648 केस मिले। यहां एक कोरोना संक्रमित ने अपनी जान गंवाई। इसी तरह चंपावत जिले के टनकपुर में 9 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 688 केस सामने आए। जिले में अब तक 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बात करें पूरे प्रदेश की तो अब तक कोरोना संक्रमण के 45332 केस मिले। इस वक्त राज्य में कोरोना के 10934 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 555 है।