उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 30 september

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज फिर 1 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, 20 लोगों की मौत

आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 1005 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49000 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 30 september
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 30 september (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से एक हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। जी हां आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 1005 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49000 पहुंच चुका है। इनमें से 39035 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और उत्तराखंड में इस वक्त कुल मिलाकर 9111 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले से 20, बागेश्वर जिले से 26, चमोली जिले से 61, चंपावत जिले से 54, देहरादून से 336, हरिद्वार से 133,, नैनीताल जिले से 112, पौड़ी गढ़वाल से 65, पिथौरागढ़ जिले से 24, रुद्रप्रयाग जिले से 16, टिहरी गढ़वाल से 59, उधम सिंह नगर जिले से 58 और उत्तरकाशी जिले से 41 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड कोरोनावायरस को देखते हुए कुल मिलाकर 458 इलाके शामिल किए गए हैं। आज की दुखद खबर यह भी है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 20 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - केदारनाथ में हेलीकॉप्टर संचालन को हरी झंडी, किराया भी हुआ तय
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 49000 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1516
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 632
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1042
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 840
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 13203
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 9361
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5908
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1979
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1074
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 692
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2327
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8435
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1991