उत्तराखंड रुद्रप्रयागRudraprayag youth showed honesty

गढ़वाल के इन भाईयों को सलाम..52 हजार रुपये देख नहीं जागा लालच, पर्स को सही जगह पहुंचाया

रुद्रप्रयाग जिले के इन 4 युवाओं को हमारा सलाम है जिन्होंने 52000 रुपये से भरा पर्स देखा लेकिन इनके मन में लालच नहीं जागा।

Rudraprayag News: Rudraprayag youth showed honesty
Image: Rudraprayag youth showed honesty (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल के लोग अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। इतना जरूर है कि अपनी ईमानदारी के बूते गढ़वाल के युवाओं ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहाड़ का नाम रोशन किया है। रुद्रप्रयाग जिले के इन 4 युवाओं को हमारा सलाम है जिन्होंने 52000 रुपये से भरा पर्स देखा लेकिन इनके मन में लालच नहीं जागा। विकास राहुल संदीप और तनुज को हम एक बार फिर से सलाम करते हैं। अब आप भी पूरी कहानी समझिए। सतेराखाल क्षेत्र के भाई विकास बर्त्वाल (स्यूपुरी), राहुल सजवाण(सिल्ली), संदीप कोहली(स्यूपुरी), तनुज रावत(सन)...ये सभी भाई केदारनाथ की यात्रा पर गये थे और वापसी में 10 अक्टूबर को साँय रुद्रप्रयाग में उनको संगम पर एक पर्स मिला। जिसमें कि 52110 रुपये व जरुरी सामान था। चारों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को बिना देर किये रुद्रप्रयाग पुलिस को सौंपा। उसके बाद सोशल मीडिया पर खोये हुए पर्स की जानकारी डाली गयी तो आज दिल्ली निवासी श्रुति गुप्ता व उनके परिवारजनों को पर्स उनके सुपुर्द किया गया। श्रुति जो कि परिवार के साथ केदारनाथ यात्रा पर आयी थी संगम पर फोटो खिंचवाते हुए उनका पर्स छूट गया था। इन चारों भाइयों ने ईमानदारी का जो कार्य किया है उससे हर व्यक्ति एक ही बात कहेगा कि ईमानदारी आज भी जिन्दा है। सभी क्षेत्रवासी चारों युवाओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हमारी आप से अपील है कि इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इन युवाओं की इमानदारी के किस्से जन जन तक पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - https://www.rajyasameeksha.com/uttarakhand/14197-registry-in-the-name-of-dead-people-in-garhwal