उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालMisbehaved with girl in pauri garhwal

देवभूमि शर्मसार..कॉलेज से लौट रही छात्रा से हैवानियत, विरोध करने पर पत्थर से सिर फोड़ा

छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया। इससे वो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Pauri garhwal news: Misbehaved with girl in pauri garhwal
Image: Misbehaved with girl in pauri garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से शर्मनाक खबर है। सवाल ये भी है कि आखिर ये देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड को किसकी नजर लग गई है? आखिर समाज की मानसिकता किस ओर जा रही है? चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में कॉलेज से लौट रही एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की गई। एक खबर के मुताबिक छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया। इससे वो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को बेस अस्पताल कोटद्वार भर्ती कराया गया है। उधर छात्रा के पिता ने राजस्व पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। बताया गया है कि चौबट्टाखाल तहसील में विगत बुधवार को छात्रा महाविद्यालय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर घर लौट रही थी। पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि कॉलेज से लौटते हुए लटबो गांव के समीप बस स्टैंड पर एक अज्ञात युवक उसकी बेटी को जबरन खींचकर सड़क से नीचे झाड़ियों की ओर ले गया। इससे भी शर्मनाक बात ये है कि छात्रा के विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार किया। इसके बाद छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद युवक भाग गया। घायल छात्रा किसी तरह बस स्टैंड तक पहुंची। बताया गया है कि इसके बाद महाविद्यालय के स्टाफ ने उसे देखा और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसके गंभीर घायल होने पर हायर सेंटर बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। अब उसका बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित छात्रा के पिता ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।यह भी पढ़ें - देहरादून की आस्था पटवाल को बधाई दें..संयुक्त राष्ट्र के कंपटीशन में पाया विश्व में दूसरा स्‍थान